Skip to main content

कोरोना वायरस क्या हैं? कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं? 170 देशों में पहुंचा यह वायरस ||

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

नई दिल्ली: चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus disease - COVID-19) अब तक 170 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है. इसके संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 13,068 हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.

दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं. जानकारों का कहना है इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है. इसके लक्षणों को पहचानकर ही कोरोना वायरस की बेहतर तरीके ..


भारत में संक्रमण के 324 मामले

भारत में अभी कोरोना से संक्रमण के मामलों की संख्या 324 है. इनमें 283भारतीय और 41 विदेशी नागरिक हैं. कोरोना ने अब तक 170 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. केरल में 33 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. हालांकि, इनमें से 3 लोगों का इलाज हो चुका है.


सार्क देशों के प्रमुखों से पीएम मोदी ने की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर सार्क देशों के प्रमुखों से चर्चा की. इस चर्चा में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्ष, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शामिल हुए.

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री इस चर्चा में शामिल हुए. सभी प्रमुखों ने मिलकर कोरोना का मुकाबले करने पर सहमति जताई. इटली में 27,980 लोग जानलेवा वायरस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

  1. कोरोना से दुनिया भर में अब तक 13,068 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
  2. ईरान में अब तक कोरोना से 1556 और दक्षिण कोरिया में 104 लोगों की मौत हो चुकी है
  3. सिर्फ इटली में ही अब तक कोरोना से 4825 लोगों की मौत हो गयी है.
  4. चीन में अब तक कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 81,054 हो गयी है. ..
  5. चीन में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या करीब 3261 हो गयी है.
  6. दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,08,257 के पार चली गयी है.

    कोरोना को काबू में करना बड़ी चुनौतीस्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है. हालांकि, चीन इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. वहां नए मामलों की संख्या घटी है. यह 170 देशों में फैल चुका है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने इसे महामारी घोषित किया है. WHO की तरफ से एक एडवाइडरी भी जारी की गई है, जिसमें बीमारी के लक्षण पहचानने और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है

170 देशों में पहुंचा यह वायरस चीन से बाहर 170 देशों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है. इन देशों में थाईलैंड, ईरान, इटली, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके क्या हैं.

क्या है कोरोना वायरस? कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.

क्या हैं इस बीमारी के लक्षण? इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं. संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है.

क्या हैं इससे बचाव के उपाय? स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.

Comments

Popular posts from this blog

Create a Responsive Login Form in HTML and CSS in Hindi

Create a Responsive Login Form in HTML and CSS in Hindi                                                              Login Form in HTML and CSS In this video, we will we see How to Create a Responsive Login Form in HTML and CSS in Hindi step by step. As you can see I try to make a Login form that should be different from others available online on any social media. Believe me, you gonna learn many new technique and tips on how to make a Responsive Login Form in HTML and CSS in Hindi. Let's talk about the background of the Login form in Hindi first. You can see It's a diagonal background and I know must of are thinking how we can create a diagonal webpage. Believe me, I wrote only one line of code to get the diagonal background on my Login Form in Hindi. background-image: linear-gradient(to top right,...

CSS - CSS Text in hindi, css text kya h, kese likhe Technamdev.blogspot.com

आपने देखा होगा कि कई websites के text का color अलग-अलग होता है | HTML का default text color ये black होता है, लेकिन अगर कुछ लोग चाहते है तो इस text color को बदल भी सकते है | Text Related CSS Properties color direction letter-spacing text-align text-decoration text-indent text-shadow text-transform word-break white-space word-spacing word-wrap Color Property for Text Color निचे div1, div2 और div3 को एक ही color को अलग-अलग प्रकार से दिया गया है | निचे color को अलग-अलग प्रकार से दी जाने वाली values को दिया गया है | Type of Value Description color_name यहाँ पर color का नाम दिया जाता है | For Example, color : red hexadecimal color code यहाँ पर hex code color भी दिया जाता है | For Example, color : #F00 rgb color code यहाँ पर rgb(red,green,blue) color code भी दिया जाता है | color : rgb(255, 0, 0) hsl color code यहाँ पर hsl(hue,saturation,luminance) color code भी दिया जाता है | color : hsl(360, 100%, 50%) .div1{ color : #F00; /* hexadecimal color code...

CSS - CSS Colors in hindi, css color kese select kre , kya h.

Colors ये websites के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है | अगर आप एक बढ़िया website चाहते हो तो colors का इस्तेमाल किया ही जाना चाहिए | c o l o r Some Common Colors in CSS Color Name Hex Color Code RGB Color Code WHITE #FFFFFF RGB(255, 255, 255) SILVER #C0C0C0 RGB(192, 192, 192) GRAY/GREY #808080 RGB(128, 128, 128) BLACK #000000 RGB(0, 0, 0) RED #FF0000 RGB(255, 0, 0) MAROON #800000 RGB(128, 0, 0) YELLOW #FFFF00 RGB(255, 255, 0) OLIVE #808000 RGB(128, 128, 0) LIME #00FF00 RGB(0, 255, 0) GREEN #008000 RGB(0, 128, 0) AQUA/CYAN #00FFFF RGB(0, 255, 255) TEAL #008080 RGB(0, 128, 128) BLUE #0000FF RGB(0, 0, 255) NAVY #000080 RGB(0, 0, 128) FUCHSIA #FF00FF RGB(255, 0, 255)) PURPLE #800080 RGB(128, 0, 128)) Example <h1 style="background-color:white;">WHITE</h1> <h1 style="background-color:silver;">SILVER</h1> <h1 style="background-color:gray;">GRAY</h1> <h1 style="background-color:black;...