Xiaomi 17 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी 65 इंच Mi TV
याद रहे कि Xiaomi ने हाल ही चीनी मार्केट में फुल-स्क्रीन मी टीवी रेंज और एक 65 इंच म्यूरल टीवी को लॉन्च किया था। संभव है कि कंपनी इन मॉडल को भारत लाए। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई 65 इंच मी टीवी मॉडल हैं जिन्हें भारत में नहीं लाया गया है। आज की तारीख में मार्केट में कंपनी का सबसे बड़ा टेलीविजन 55 इंच का है।
Xiaomi ने हाल ही चीनी मार्केट में फुल-स्क्रीन मी टीवी रेंज और एक 65 इंच म्यूरल टीवी को लॉन्च किया था। संभव है कि कंपनी इन मॉडल को भारत लाए।
Xiaomi भारत में 17 सितंबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी इस इवेंट में 65 इंच का मी टीवी लॉन्च कर सकती है जो 4K स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले पैनल से लैस होगा। कंपनी ने इससे पहले ‘Smarter Living 2020' इवेंट का इनवाइट भेजा था। हाल ही में बताया गया कि इस इवेंट में कंपनी मी बैंड 4 को पेश करेगी। पहले चर्चा थी कि कंपनी इसके साथ रेडमी टीवी को लॉन्च करेगी जिसे हाल ही में चीनी मार्केट में उतारा गया था। लेकिन अब कंपनी ने लेटेस्ट टीज़र के ज़रिए लगभग पुष्टि कर दी है कि वह 65 इंच वाला मी टीवी लाने वाली है।
मी इंडिया ने ट्विटर पर नए मी टीवी के लॉन्च का टीज़र जारी किया है। कंपनी ने बताया है कि भारत में सबसे बड़ा और बेस्ट मी टीवी आने को तैयार है। यह 4के एलईडी पैनल से लैस होगा और इसमें यूज़र्स की पसंद के सारे कंटेंट उपलब्ध होंगे। टीज़र वीडियो में शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने कंपनी के सभी प्रशंसकों को ट्वीट को 65,000 बार रीट्वीट करने को कहा है। अगर ऐसा हो जाता है तो प्रोडक्ट के नाम का खुलासा लॉन्च की तारीख से पहले किया जाएगा। साफ है कि 65,000 बार रीट्वीट का आंकड़ा 65 इंच के मी टीवी की ओर इशारा है।
मी इंडिया ने ट्विटर पर नए मी टीवी के लॉन्च का टीज़र जारी किया है। कंपनी ने बताया है कि भारत में सबसे बड़ा और बेस्ट मी टीवी आने को तैयार है। यह 4के एलईडी पैनल से लैस होगा और इसमें यूज़र्स की पसंद के सारे कंटेंट उपलब्ध होंगे। टीज़र वीडियो में शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने कंपनी के सभी प्रशंसकों को ट्वीट को 65,000 बार रीट्वीट करने को कहा है। अगर ऐसा हो जाता है तो प्रोडक्ट के नाम का खुलासा लॉन्च की तारीख से पहले किया जाएगा। साफ है कि 65,000 बार रीट्वीट का आंकड़ा 65 इंच के मी टीवी की ओर इशारा है।
याद रहे कि Xiaomi ने हाल ही चीनी मार्केट में फुल-स्क्रीन मी टीवी रेंज और एक 65 इंच म्यूरल टीवी को लॉन्च किया था। संभव है कि कंपनी इन मॉडल को भारत लाए। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई 65 इंच मी टीवी मॉडल हैं जिन्हें भारत में नहीं लाया गया है। आज की तारीख में मार्केट में कंपनी का सबसे बड़ा टेलीविजन 55 इंच का है।
इसी दिन शाओमी अपने लेटेस्ट फिटनेस बैंड Mi Band 4 को भी लॉन्च करेगी। भारत में मी बैंड 4 की कीमत क्या होगी? इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। शाओमी के मी बैंड की पुरानी कीमतों को देखकर यही लगता है कि मी बैंड 4 का दाम 2,000 रुपये के आसपास होगा। चीनी मार्केट में मी बैंड 4 के स्टेंडर्ड वेरिएंट को 169 चीनी युआन (करीब 1,700 रुपये) में और एनएफसी वेरिएंट को 229 चीनी युआन (करीब 2,300 रुपये) में उतारा गया था।
Comments
Post a Comment