Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

Xiaomi 17 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी 65 इंच Mi TV

Xiaomi 17 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी 65 इंच Mi TV Xiaomi ने हाल ही चीनी मार्केट में फुल-स्क्रीन मी टीवी रेंज और एक 65 इंच म्यूरल टीवी को लॉन्च किया था। संभव है कि कंपनी इन मॉडल को भारत लाए। ख़ास बातें 17 सितंबर को शाओमी का Smarter Living 2020 इवेंट आयोजित होगा लेटेस्ट फिटनेस बैंड Mi Band 4 को भी इसी दिन लॉन्च किया जाएगा मार्केट में कंपनी का सबसे बड़ा टेलीविजन 55 इंच का है Xiaomi भारत में 17 सितंबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी इस इवेंट में 65 इंच का मी टीवी लॉन्च कर सकती है जो 4K स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले पैनल से लैस होगा। कंपनी ने इससे पहले ‘Smarter Living 2020' इवेंट का इनवाइट भेजा था। हाल ही में बताया गया कि इस इवेंट में कंपनी मी बैंड 4 को पेश करेगी। पहले चर्चा थी कि कंपनी इसके साथ रेडमी टीवी को लॉन्च करेगी जिसे हाल ही में चीनी मार्केट में उतारा गया था। लेकिन अब कंपनी ने लेटेस्ट टीज़र के ज़रिए लगभग पुष्टि कर दी है कि वह 65 इंच वाला मी टीवी लाने वाली है। मी इंडिया ने ट्विटर पर नए मी टीवी के लॉन्च का  टीज़र जारी किया  है। कंपनी ने बताया है ...

3-km long army of locusts reach Jhansi, fire brigade remain on standby

3-km long army of locusts reach Jhansi, fire brigade remain on standby The Jhansi district administration has directed the fire brigades to remain on standby with chemicals following a sudden movement by a swarm of locusts. Jhansi: A sudden movement of a swarm of locusts spotted on the outskirts of Jhansi district on Saturday evening, has put the district administration on alert. The Jhansi district administration has directed the fire brigades to remain on standby with chemicals following a sudden movement by a swarm of locusts. District Magistrate Andra Vamsi, who chaired an emergency meeting in this regard said, "The villagers along with the common public has been told to inform control room about the movement. The locusts will go to the places where there is green grass or greenery. Hence, details about the movement at such places must be shared." Deputy Director Agriculture Kamal Katiyar said, "The swarm of locusts, which is moving is small i...